क्या होता है वाइफ का मतलब?

वाइफ का मतलब है वो महिला जिससे किसी ने शादी की हो. यानी शादीशुदा महिला को वाइफ कहा जाता है. 

Courtesy : Instagram

पत्नी को अर्धांगिनी, वाइफ, जीवन साथी जैसी उपमाओं से जाना जाता है.

Courtesy : Instagram

वाइफ शब्द शादी से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन समय के साथ वाइफ शब्द का इस्तेमाल शादी से जोड़ दिया गया.

Courtesy : Instagram


वाइफ शब्द जर्मन भाषा से लिया गया है. 

Courtesy : Instagram


कुछ लोग पत्नी को पार्टनर भी कहते हैं, क्योंकि कानूनन पत्नी अपने पति की आय एवं संपत्ति में भागीदार होती है.

Courtesy : Instagram

हिंदू संप्रदाय में विवाह एक संस्कार होता है. किसी पुरुष के साथ सात फेरे लेने वाली महिला को पत्नी कहा गया है.

Courtesy : Instagram

इस तरह से अगर हम वाइफ शब्द का असली मतलब समझें तो इसका अर्थ होगा महिला.

Courtesy : Instagram