3, 5 स्टार होटल्स के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. इन होटलों में मिलने वाली लग्जरी सुविधाओं का मजा भी आप जरूर लेना चाहते होंगे.
लेकिन क्या आपने कभी 10 स्टार होटल के बारे में सुना है.
दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल दुबई के जुमेराह बुर्ज अल अरब में स्थित है.
माना जाता है कि ये दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसके पास 7 स्टार का लेबल है.
दुबई के एक आर्टिफिशियल आइलैंड पर बना यह होटल बेहद आलीशान है.
यह होटल 1999 में बनकर तैयार हुआ था और यह दुनिया का सबसे ऊंचा होटल है.
इस होटल में बुकिंग कराने वाले लोगों का वेलकम हेलिकॉप्टर से किया जाता है, इसके अलावा रिसीव करने के लिए कई लग्जरी गाड़ियां आती हैं.
इस होटल में आपको वर्ल्ड का बेस्ट खाना मिलेगा. यहां मौजूद रेस्टोरेंट अंडरवाटर है.
पीक सीजन के दौरान बुर्ज अल अरब में एक रात ठहरने का किराया 10 लाख रुपये से ज्यादा होता है.