Photos: Pixabay
इंडियन रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए हर तरीके के नियम लेते हुए आएं हैं.
जिससे उनकी सुरक्षा बनी रहें और यात्रा के दौरान कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
ट्रेन में लोग भर-भर कर सामान लेकर जाते है. आमतौर पर ट्रेन यात्रा के नियमों के बारे में लोगे को पता नहीं होता, इसलिए वे इसे अनदेखा कर देते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में कुछ सामान को ले जाने पर बैन लगा हुआ है. पकडे जाने पर हो सज़ा भी हो सकती है. जानिए कौन से सामान है ये.
नारियल को छोड़कर बाकी सभी फल आप ट्रेन में लेकर जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सूखे नारियल के बाहरी हिस्से को जलाया जा सकता है. यह आग जल्दी पकड़ लेता है.
ट्रेन में विस्फोटक वाली चीजें, जिससे आग लगने की संभावना हो उन्हें ले जाना मना हैं. जैसे पटाखे, बारुद, तेजाब, कैमिकल और माचीस.
इसके साथ आप खाली या भरा हुआ गैस सिलेंडर भी ट्रेन के अंदर नही ले जा सकते है.
हाइड्रोक्लोरिक एसिड, टायलेट क्लीनर, सूखी घास और पत्तियां, तेल और ग्रीस को ले जाना भी मना है.
मेडिकल इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर रेलवे विभाग यात्री को खुद प्रदान कराता हैं. आप खुद से लेकर नहीं जा सकतें.
साथ ही ऐसी वस्तुएं जिनके टूटने या टपकने से इंडियन रेलवे की वस्तुओें और यात्रियों को परेशनी हो, ले जाने की सख्त मनाही है.
पकड़े जाने पर जेल की सज़ा और 1000 रुपये का जुरमाना का भरना हो सकता है.