(Photos Credit: Unsplash)
कभी-कभी हम ऐसे सवालों के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिसका जवाब समझ से बाहर होता है.
इन सवालों के बारे में अगर थोड़ा रुक कर सोचा जाए तो इसका जवाब आसानी से मिल जाता है.
ऐसा ही एक सवाल है "ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर समय बदलता रहता है?".
क्या आप जानते हैं इसका जवाब, अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं.
देखा जाए तो ऐसा तो बस एक ही सवाल हो सकता है जिसका जवाब हर समय बदलता रहता है.
और वो सवाल है कि "अभी क्या समय हो रहा है?" या फिर "अभी कितने बजे हैं?"
इस सवाल का जवाब हर समय अलग ही होगा क्योंकि समय तो हमेशा बदलता रहता है.
इस सवाल का आप चाह कर भी एक जैसा उतर नहीं दे सकते हैं, क्योंकि समय किसी के लिए भी नहीं थमता.