अगर आपके फ्रिज से तेज आवाज आने लगे तो उसे इग्नोर ना करें. फ्रीज में गड़बड़ी हो सकती है.
अगर रेफ्रिजरेटर के निचले हिस्से से तेज आवाज आती है तो इसका कारण ड्रेन पैन हो सकता है.
अगर ड्रेन पैन की वजह से तेज आवाज हो रही है तो उसे अच्छी तरह से एडजस्ट करके इसे ठीक किया जा सकता है.
अगर फ्रीज के पीछे से आवाज आ रही है तो इसकी वजह कंडेनसर पंखा या कंप्रेसर होता है.
कंप्रेसर की वजह से आने वाली आवाज को बंद करने के लिए उसे मुलायम ब्रश से साफ कर सकते हैं.
अगर साफ-सफाई के बाद भी आवाज आ रही है तो टेक्नीशियन को बुलाना ही बेहतर रहेगा.
अगर फ्रिज के भीतर से खड़खड़ाहट की आवाज आती है तो इसका कारण सर्कुलेशन फैन हो सकता है. यह फ्रिज के पीछे एक एक्सेस पैनल के ठीक पीछे होता है.
अगर सर्कुलेशन पंखा की वजह से आवाज आ रही है तो इसे बदलना पड़ सकता है, जिसके लिए टेक्नीशियन को बुलाना होगा.
अगर फ्रिज से आने वाली आवाज चिड़िया के चहचहाने जैसे हो तो वाष्पीकरण करने वाला पंखा खराब हो गया है. इसे ठीक नहीं करेंगे तो फ्रीजर पर्याप्त ठंडा नहीं होगा.