इंटरनेट जाने की स्थिति में क्या करें?

Photos: Pixabay/Pexels

अगर आपका नेटवर्क सही से काम नहीं कर रहा है.

तो आप बताए गए कदम उठा सकते हैं.

राउटर/मोबाइल को रीसेट करें: राउटर या मोबाइल को बंद करके कुछ सेकंड बाद फिर से चालू करें.

नेटवर्क सेटिंग्स चेक करें: सुनिश्चित करें कि वाई-फाई या मोबाइल डेटा चालू है और सही नेटवर्क से जुड़े हैं.

वाई-फाई सिग्नल चेक करें: अगर आप वाई-फाई का उपयोग कर रहे हैं, तो राउटर के नजदीक जाकर सिग्नल को चेक करें.

एप्लिकेशन अपडेट करें: अपने डिवाइस और एप्लिकेशन को अपडेट रखें.

नेटवर्क कैश क्लियर करें: कुछ डिवाइस में नेटवर्क कैश क्लियर करने का विकल्प होता है, इसे आजमाएं.

सेवा प्रदाता से संपर्क करें: अगर समस्या बनी रहती है, तो अपने इंटरनेट सेवा प्रदाता से संपर्क करें.