घर में तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मगर कई बार तुलसी का पौधा सूख जाता है. लेकिन अगर आप कुछ नियमों का पालन करते हैं तो इसे सूखने से बचाया जा सकता है.
तुलसी से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. लेकिन अगर पौधा सूख जाए तो क्या करना चाहिए?
ऐसी मान्यता है कि अगर तुलसी का हरा-भरा पौधा सूख जाए तो यह संकेत है कि घर पर कोई संकट आ सकता है. लेकिन कई बार मौसम की वजह से भी तुलसी सूख जाती है.
तुलसी के सूखे पौधे को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए. इस पौधे को जड़ सहित उठाकर किसी पवित्र नदी, तालाब, सरोवर या जलाशय में विसर्जित कर देना चाहिए.
क्या करें?
सूखे तुलसी को पौधे को कभी रविवार या एकादशी के दिन नहीं छूना चाहिए. इसे किसी और दिन बाहर निकालें.
सूखे पौधे को निकालकर उसकी जगह नया पौधा लगाएं. तुलसी का नया पौधा गुरुवार के दिन लगाना सबसे शुभ माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि जिस गमले में तुलसी लगी हुई हैं. अगर वो सूख जाती हैं तो भी उसकी मिट्टी शुभ रहती है.
घर में दो तरह की तुलसी लगाने की सलाह गी जाती है. रामा और श्यामा तुलसी. घर पर लगाने के लिए सबसे अच्छी तुलसी रामा होती है.
कौन सी तुलसी है शुभ?
तुलसी के पौधे को हमेशी उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस पौधे को कभी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को जल न दें.