Yoga 1

योग करने से पहले और बाद में क्या खाएं 

gnttv com logo

Photo Credits: Unsplash

carl barcelo nqUHQkuVj3c unsplash 1

योग करने से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य में सुधार होता है. योग से आप निरोग हो सकते हैं.

yannic laderach Dqx4XWuXu7w unsplash

योग अभ्यास का पूरा फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि हम योग से पहले और बाद में क्या खाएं.

patrick malleret p v1DBkTrgo unsplash

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक योगासन करने से पहले हल्का नाश्ता करना चाहिए. भारी भरकम भोजन करने से बचें, क्योंकि इससे पेट में भारीपन महसूस होता है और योगा करने में मुश्किल हो सकती है. 

jonas kakaroto 5JQH9Iqnm9o unsplash

योग से पहले आप फल में केला, सेब, पपीता, अंगूर का सेवन कर सकते हैं. इससे ताजगी मिलती है और ऊर्जा भी बना रहता है.

वहीं, मेवे में आप बादाम, अखरोट, या काजू, कद्दू के बीज का सेवन करना भी अच्छा विकल्प होता है. फलों का रस भी पिया जा सकता है.

datingscout sAipe8SGFXo unsplash

योग करने से पहले शरीर को हाइड्रेट जरूर करें, लेकिन बहुत अधिक मात्रा में पानी न पिएं. क्योंकि इससे भी पेट भारी हो जाता है. आप नारियल पानी पी सकते हैं, क्योंकि यह इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर होता है.

anh nguyen kcA c3f 3FE unsplash

योग करने के बाद शरीर को पोषण की जरूरत होती है, ताकि ऊर्जा दोबारा मिल सके और मांसपेशियों की रिकवरी हो सके. इसलिए पौष्टिक भोजन का सेवन करें. 

योग के बाद प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर खाना खाएं. जैसे कि आप प्रोटीन शेक, दही, अंडा, चिकन टोफू या दालों का सेवन कर सकते हैं. 

दही और छाछ का सेवन भी अच्छा होता है क्योंकि यह पाचन के लिए लाभकारी होता है और शरीर को ठंडक देता है.