बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें WhatsApp पर मैसेज

By: Shivanand Shaundik

WhatsApp लाखों सक्रिय यूजर्स के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है. 

WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए हमें कॉन्टैक्ट नंबर सेव करना होता है.

बिना कॉन्टैक्ट नंबर सेव किए मैसेज भेजने के लिए http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx लिंक को कॉपी करें.

लिंक में जहां xxxxxxxxxx दिया गया है, वहां कंट्री कोड के साथ उस नंबर को एंटर कर दें, जिसे आप whatsapp मैसेज भेजना चाहते हैं.

(उदाहरण के लिए, अगर आप 123456789 पर भारत में मैसेज भेजना चाहते हैं, तो http://api.whatsapp.com/send?phone=123456789 टाइप करें)

अब इस लिंक को अपने ब्राउज़र में पेस्ट कर दें और सर्च पर क्लिक करें.

एंटर के बाद, आपके ब्राउजर पर एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.

यहां आपको हरे रंग का मैसेज बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.

इतना करने के बाद आप सीधा वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे. अब यहां से आप कोई भी मैसेज भेज सकते हैं.