रिश्ते को बचाने के लिए कब जरूरी है ब्रेक

By-GNT Digital

कई बार लंबे रिलेशनशिप में थकान और बोरियत आ जाती है जिसका एक बहुत ही जरूरी उपाय है छोटा सा ब्रेक. 

लंबे रिलेशनशिप को मेंटेन करने के लिए बीच-बीच में दूरियां भी जरूरी होती हैं. 

जब लंबा रिलेशनशिप और आपस में प्यार होने के बावजूद रिश्ता बेमानी लगने लगे और कहीं कुछ कमी लगे आपको ब्रेक लेना चाहिए. ये ब्रेक आपसी अंडरस्‍टैंडिंग को रखते हुए ही लें.

अगर आपको लगे कि इस रिश्ते में आप कहीं खो गए हैं और अपनी लाइफ के बारे में सोचना छोड़ चुके हैं तो यहां जरूरी है कि आप खुद को वापस से डेवलेप करने के लिए और वापस खुद को पहचानने के लिए ये ब्रेक लें.

सिर्फ लड़ाइयां आपको परेशानी के अलावा कुछ नहीं देंगी. आप रिश्ते में वही गरमाहट चाहते हैं तो ब्रेक लेना बहुत जरूरी है. ब्रेक लेकर आप अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से सोच पाएंगे. आप सोच पाएंगे कि रिश्ते को आगे बढ़ाएं या नहीं.

अगर अब आप दोनों में कम्युनिकेशन कम हो गया हो या ना आप उनको अपनी लाइफ से जुड़ी बातें बताते हैं और न ही वो आपको. अगर सच में ऐसा है तो एक ब्रेक लेकर अपने रिश्ते को एक बार फिर से मौका दे सकते हैं.

कई बार पार्टनर आपसे झूठ बोलकर रिश्ते को बचाने की दुहाई देने की कोशिश करेगा, लेकिन अगर आप पार्टनर का झूठ बार बार पकड़ रहे हैं तो सचेत हो जाइए. वो रिश्ता ही क्या जिसमें बार-बार झूठ बोलना पड़े. ऐसे में आगे बढ़ने का फैसला लें. 

कई बार व्यस्तता के चलते लोग अपने पार्टनर के मैसेज और फोन कॉल्स का रिप्लाई नहीं कर पाते हैं. अगर ये समस्या कभी-कभी हो तो चलता है, लेकिन लगातार आपका पार्टनर ऐसा करता है तो अपने पार्टनर को काम के दौरान न परेशान करें.

अगर आपका पार्टनर हर बात पर केवल आपसे लड़ाई करता है, तो ऐसा हो सकता है कि पार्टनर के दिमाग में कुछ चल रहा हो. कई बार झगड़े की वजह इतनी छोटी होती है कि दोनों उसे आसानी से सुलझा सकते है, लेकिन फिर भी बात न बने तो ब्रेकअप ही आखरी उपाय है.

अगर विश्वास टूट जाए तो रिलेशनशिप में रहना मुश्किल हो जाता है. अगर आपके पार्टनर का किसी और से भी रिश्ता है तो ऐसे रिश्ते से बाहर निकलने में ही समझदारी है. हालांकि, ब्रेकअप करने से पहले अपने पार्टनर से एक बार जरूर बात करें.