किस दिन न खरीदें चांदी? 

(Photos Credit: Unsplash)

शनिवार: शनि ग्रह से जुड़े कारणों से शनिवार को चांदी खरीदना अशुभ माना जाता है.  

अमावस्या: अमावस्या के दिन कोई भी शुभ कार्य, जैसे चांदी खरीदना, वर्जित माना जाता है.  

एकादशी: इस दिन धार्मिक दृष्टि से व्रत और पूजा-पाठ को प्राथमिकता दी जाती है, और नई चीजें खरीदने से बचा जाता है.  

कृष्ण पक्ष: कृष्ण पक्ष के दिनों में नई चीजों की खरीदारी, विशेषकर धातु, अशुभ मानी जाती है.  

भाद्रपद महीने में: इस महीने में विशेष रूप से कोई नई वस्तु खरीदने की मनाही होती है.  

चंद्रग्रहण: ग्रहण के समय चांदी या अन्य वस्तुएं खरीदना अशुभ और दोषपूर्ण माना जाता है.  

अशुभ मुहूर्त: अशुभ मुहूर्त या राहुकाल में चांदी खरीदने से बचना चाहिए.  

रविवार: सूर्य ग्रह से जुड़े कारणों से इस दिन चांदी खरीदना लाभकारी नहीं माना जाता.  

पितृ पक्ष: पितरों का श्राद्ध करने के दौरान नई चीजें खरीदने से बचा जाता है.