इस रम को चखे बिना सर्दी का मौसम अधूरा है आपका

सर्दियों में मौसम में शराब का शौक रखने वाले लोग अकसर रम की तरफ अपना रुख करते हैं.

उनका ऐसा मानना होता है कि सर्दियों के मौसम में रम पीने से उनके शरीर में गर्मी पैदा होती है.

जिससे उन्हें इस कड़कड़ाती हुई सर्दी में ठंड लगनी बंद हो जाती है. ऐसे में बताते हैं आपकों भारत की सबसे मशहूर रम के नाम.

इस फेहरिस्त में ओल्ड मॉन्क का नाम जरूर आता है. शायद ही कोई रम प्रेमी हो जिसने इसका नाम न सुना हो.

कैप्टन मॉर्गन भी रम प्रेमियों के बीच एक पसंदीदा नाम है. साथ ही इसकी इंटरनेशनल लेवल पर एक अलग पहचान है.

ओल्ड पोर्ट रम एक देश की लीडिंग शराब कंपनियों में से एक है. इसको भी विदेशों में काफी पसंद किया जाता है.

गोवा की पसंदीदा रम मक्काई केवल गोवा में नहीं बल्कि विदेश में भी काफी डिमांड में रहती है.

नोट: हम किसी भी शराब को प्रमोट नहीं करते. शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है.