(Photos Credit: PTI)
इंसान की मृत्यु होने के बाद लोग उसका अंतिम संस्कार करने में समय नहीं लगाते.
लेकिन इंसान के शरीर में ऐसे कई अंग होते हैं जो मरने के बाद भी काफी देर तक जिन्दा रह सकते हैं.
बात करें इंसान के दिमाग की तो यह कुछ ही पलों मेें ऑक्सिजन न मिलने के कारण बंद हो जाता है. हालांकि इसके कुछ सेल्स देर तक जिन्दा रह सकते हैं.
इसी तरह इंसान का दिल भी फौरन ही धड़कना बंद कर देता है. हालांकि उसकी कुछ कोशिकाएं कई घंटों तक जिन्दा रह सकती हैं.
बात करें इंसान की त्वचा की तो यह लंबे समय तक बाकी रह सकती है.
अगर मृतक के आसपास तापमान ठंडा है तो स्किन को कई दिनों तक भी बचाया जा सकता है.
इंसान की किडनियां यानी गुर्दे 24-48 घंटे तक ठीक रह सकती हैं. हालांकि शरीर में खून का बहाव रुकने से वे खराब होने लगती हैं.
इंसान का लिवर भी पोस्ट मॉर्टम के बाद 6-12 घंटे तक ठीक रहता है.
इंसान के नाखून और बाल भी मरने के बाद कुछ समय तक उगते रहते हैं!