(Photo Credit: Meta AI, Pexels and Unsplash)
हर कोई साफ-सुथरे कपड़े पहनना चाहता है. आइए जानते हैं किस कपड़े को कब धाना चाहिए.
लोगों से आप पूछेंगे कि कॉटन की जगह जींस क्यों पहनते हैं तो अधिकांश का जवाब होगा यह गंदा जल्दी नहीं होता है. इसे अधिक दिनों के बाद धोना पड़ता है इसलिए इसे पहनते हैं.
जींस को जल्दी-जल्दी न धोकर उसे धूप में सुखाना बेहतर रहता है. इससे कपड़े में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं.
नए कपड़ों को तुरंत नहीं पहनना चाहिए बल्कि इसे धोकर पहनना चाहिए.
नए कपड़ों में कई ऐसे केमिकल्स होते हैं जो मैन्युफैक्चरिंग के दौरान रह जाते हैं. पहनने से पहले नए कपड़े को धो लेना चाहिए ताकि ये केमिकल बाहर निकल जाएं.
हमें अपने अंडरगारमेंट्स हर दिन धोने चाहिए क्योंकि ये कपड़े हमारी स्किन से चिपके रहते हैं.
कई लोग बनियान रोज नहीं धोते जबकि इसमें सबसे अधिक पसीना सूखता है. इसी तरह मोजे को भी हर दिन धोना चाहिए.
शूज में बैक्टीरिया सबसे ज्यादा पनपते हैं. मोजे में पसीना सूखता रहता है. यह जगह डार्क और बैक्टीरिया के लिए सबसे पसंदीदा जगह होती है. इसलिए मोजे को हर दिन धोना चाहिए.
कपड़े को धोने के बाद उसे पूरी तरह धूप में सुखना चाहिए. कपड़ा धूप में ठीक से सुखाया गया है तो इसमें मौजूद केमिकल्स का असर आपके स्किन पर नहीं पड़ेगा.