किस देश में हैं सबसे ज्यादा मोटे लोग?

(Photo Credit: Pixabay/Getty)

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो मोटापे से परेशान रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा देश है जहां अधिकतर लोग मोटे ही हैं?

ऑवर वर्ल्‍ड इन डाटा ने कुछ समय पहले 195 देशों में मोटापे को लेकर रीसर्च किया. 

इस रिसर्च में सामने आया कि दुनियाभर में किस देश में सबसे ज्यादा लोग मोटापे से ग्रसित पाए जाते हैं.  

इस रिसर्च में सबसे मोटे देशों में पहला नाम प्रशांत महासागर में बसे देश नाउरू का आया.

वर्ल्ड हेल्द ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, इस देश के 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग मोटापे से ग्रसित हैं. 

इसके अलावा टोंगा देश का नाम भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है. यहां भी करीब 70 प्रतिशत लोग मोटापे से ग्रसित हैं. 

बात करें नाउरू की तो यहां मोटापे के बावजूद लोग खुशी-खुशी अपना जीवन गुज़ार रहे हैं. इसे सुखद द्वीप का नाम भी दिया गया है. 

रिसर्च में पाया गया कि इस गांव में 10 में से नौ लोग मोटे हैं. इस देश का औसत वजन 100 किलोग्राम है. 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर पलाऊ द्वीप और तीसरे नंबर पर कुक आइलैंड है.