हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे. वास्तु शास्त्र में सुख-समुद्धि के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इन्हीं उपायों में से एक है घर में मनी प्लांट को लगाना.
ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट जितना हरा, घना और फैलता जाता है उतना ही व्यक्ति के जीवन में धन बढ़ता रहता है.
इसके अलावा मनी प्लांट लगाने से घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है. साथ ही घर से वास्तु दोष दूर होते हैं.
हालांकि, मनी प्लांट सिर्फ लगाना ही काफी नहीं होता बल्कि किस दिन लगाते हैं, कहां लगाते हैं ये भी काफी मायने रखता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को हमेशा अपने घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट में कुबेर का वास होता है. ऐसे में इसे घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी से संबंधित होता है.
इसलिए मनी प्लांट का पौधा शुक्रवार के दिन लगाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.
साथ ही, शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा के बाद मनी प्लांट में दूध चढ़ाना चाहिए. इससे घर में बरकत होती है.