इन पौधों पर खिलते हैं सालभर फूल

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

फूल हमारे घर आंगन की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं. हर कोई यह चाहता है कि उनके पेड़-पौधों में हमेशा फूल लगे हों.

बहुत से लोगों को नहीं पता होता कि कुछ ऐसे पौधे भी हैं जिनमें हर मौसम में फूल खिलते हैं.

खास बात ये है कि इन्हें लगाना भी बेहद आसान और किफायती है. तो चलिए जानते हैं इन पौधों के नाम.

अपराजिता एक लतादार पौधा है. जो सालभर अपने खूबसूरत फूल देता है. इसे आप आसानी से बगीचे में लगा सकते हैं.

अलमांडा का फूल किसी भी मिट्टी में उग जाता है. खास बात है कि इसे धूप की भी जरूरत नहीं होती.

गुडहल का पौधा एवरग्रीन और काफी हार्डी प्रजाति का होता है. इसे भी अधिक देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती.

वेन्‍का रोसिया एक सदाबहार फूल है. ये आमतौर पर गुलाबी, सफेद और पर्पल रंग के होते हैं जो एक बार लगाने पर सालों-साल तक खिलते हैं.

(नोट- स्लाइड्स में इस्तेमाल किए गए सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं.)