पिछले कुछ वर्षों से बढ़ती गर्मी के कारण अब घरो में पंखे और कूलर की जगह AC का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है.
पहले केवल कुछ संपन्न लोग ही AC का इस्तेमाल किया करते थे, परंतु आजकल मध्यमवर्गीय परिवार के लोग भी AC का इस्तेमाल करने लगे है.
बड़े बड़े मॉलों, व्यावसायिक स्थानों, ऑफिस आदि में भी टेम्प्रेचर को संतुलित करने के लिए AC का ही इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन क्या आपको ये पता है की AC में कौन सी गैस भरी होती है, जिससे कमरा ठंडा हो जाता है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं.
एयर कंडीशनर के अंदर Freon गैस भरी होती है. CHCLF2 के साथ R22 जिसे , फ्रीओन भी कहा जाता है एयर-कंडीशनर के लिए सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाली गैस है.
एयर कंडीशनर के अंदर एक कंप्रेसर होता है जो कि इस गैस को कंप्रेस करता है और ऐसा करने से फ्रीऑन गैस धीरे-धीरे गर्म होने लगती है.
फिर इस गर्म गैस को विभिन्न coil से गुजारा जाता है, जिनके प्रभाव में आकर यह गैस धीरे-धीरे ठंडी होने लगती है और तरल रूप धारण कर लेती है.
अब इस ठंडी Freon को फिर से अलग किस्म के coil से गुजारा जाता है जहां पर आपके घर की हवा होती है. यह ठंडी गैस आपके घर की गर्म हवा की गर्मी को absorb कर लेती है.
जिसके फलस्वरूप हवा ठंडी हो जाती है और इसे फिर एयर कंडीशनर वापस से आपके घर में डाल देता है.