जीवन में आत्मसम्मान बहुत बड़ी चीज है लेकिन कुछ आदतों के कारण हम खुद का आत्मसम्मान को तो गवा ही देते हैं, साथ-साथ खुद की नजर में भी गिर जाते हैं.
आइए आपको बताते हैं वो 5 आदतें जिनकी वजह से आप खुद की ही नजरों में गिर जाते हैं.
कभी-कभी लोग अपनी धाक जमाने के लिए बहुत झूठ बोलते हैं, जो उनको खुद की नजरों में बुरा बना देता है.
कुछ लोगों को दूसरे लोगों की बुराई करने में बहुत मजा आता है. ऐसे लोग दूसरों के साथ-साथ खुद की नजर में भी गिरते हैं.
छोटी-छोटी बात पर वादा करके ना निभाने की आदत आपको खुद की नजर में ही गिरा देती है.
जरूरत से ज्यादा बोलना भी आपको खुद की नजरों में बुरा बना सकता है.
अगर आप नशीले पदार्थों का सेवन रोजाना करते हो तो ये आपके ऊपर बुरा असर डाल सकता है. इसके कारण आप दूसरों के साथ-साथ अपने नजर में भी गिर जाते हैं.