क्या है सोने की सही दिशा?

शास्त्रों में रात को सोते समय भी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई लोग किसी भी दिशा में सिर या पैर करके सो जाते हैं जोकि गलत है. इससे वास्तु दोष आ सकता है. आइए जानते हैं कौन सी दिशा सही है.

रात को सोते समय आप दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सो सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में उत्तर दिशा में सिर करके न सोएं.

वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में सिर करके सोना श्रेष्ठ माना जाता है. इससे सेहत अच्छी रहती है. इस बात का ध्यान रखें कि भूलकर भी पैर दक्षिण दिशा में न करें.

ऐसा माना जाता है कि दक्षिण दिशा में पैर करने से चुंबकीय धारा पैरों में प्रवेश कर जाती है और सिर से सोते हुए निकल जाती है. इससे दिमाग में तनाव बढ़ता है और नींद खराब होती है.

रात को सोते समय सिर को हमेशा पूर्व दिशा की ओर करके सोना चाहिए क्योंकि सूर्य का उदय भी पूर्व दिशा में होता है. इस दिशा में सिर करके सोने से मानसिक और स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

अगर आप घर में अकेले कमाने वाले हैं या फिर नौकरी या व्यापार करते हैं तो आपके लिए पूर्व दिशा में सिर करके सोना अच्छा माना जाता है.

अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपके लिए भी पूर्व दिशा में सिर करके सोना अच्छा साबित होगा. माना जाता है कि पूर्व दिशा में सिर करके सोने से एकाग्रता बढ़ती है.

शास्त्रों के अनुसार रात को सोते समय उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोना गलत बताया गया है. ऐसा करने से मस्तिष्क संबंधी बीमारियां हो सकती हैं.