Photos: Pixabay
देसी हो या विदेशी भारत में हर तरीके की शराब मिलती है. सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी शराब पीने वालों की संख्या भी एक जैसी है.
महंगी शराब के बारे में तो जानने की दिलचस्पी तो हर कोई रखता है पर आज आपको बताते हैं भारत की सबसे सस्ती शराब के बारे में.
भारत में सबसे सस्ती मिलने वाली शराब रॉयल चैलेंज है. जिसे Shaw Wallace & Company बनाती है.
यह कंपनी 1980 में बनी थी और इसकी शराब रॉयल चैलेंज को देश की सबसे पहली व्हिस्की बताया जाता है.
रॉयल चैलेंज में अल्कोहल की मात्रा 42.8 % होती है, जिसकी 750 ML की कीमत सिर्फ 410 रुपये है.
रॉयल चैलेंज व्हिस्की को RC के नाम से भी जाना जाता है.
इसके अलावा भारत में सस्ती शराबों में मैकडॉवेल्स नं. 1, रॉयल स्टैग, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और बैगपाइपर डीलक्स नाम शामिल हैं.
अस्वीकरण: यह खबर जानकारी के लिए प्रकाशित की गई है. GNTTV शराब सेवन का समर्थन नहीं करता है.