(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
क्या आप जानते हैं शरीर के किस अंग में सबसे पहले ठंड लगती है. यदि नहीं तो हम आपको बता रहे हैं सर्दी लगने का पूरा साइंस.
बता दें कि हाथ और पैर में सबसे पहले ठंड महसूस होती है. इसका कारण है ब्लड सर्कुलेशन.
दरअसल, हाथ और पैरों तक ब्लड सर्कुलेशन पहुंचने में ज्यादा समय लगता है. ऐसे में पैर-हाथ ठंडे हो जाते हैं.
हाथ-पैर की त्वचा खुली रहती है. ऐसे में ठंड तेजी से शरीर में प्रवेश करती है और दिमाग तुंरत रिएक्ट करता है कि इस अंग को ठंड लग रही है.
हाथों और पैरों की उंगलियों की कोशिकाएं पतली होती हैं. इसके चलते सर्दी में हाथ और पैर सबसे पहले ठंडे हो जाते हैं.
हाथ और पैरों के अलावा सबसे ज्यादा ठंड नाक और कान को लगती है.
इसका कारण है कि ये नाक और कान सबसे ज्यादा खुले में रहते हैं और बाहरी तापमान के संपर्क में आते हैं.
साथ ही हमारे शरीर में ठंड नाक और कान के जरिए ही प्रवेश करती है. इससे ठंड फेफड़ों तक पहुंचती है.
भीषण ठंड से बचने के लिए हाथ और पैरों में दस्ताने और मोजे पहनकर रखें. साथ ही कान में टोपी या शॉल ओढ़कर बाहर निकलें.