Photo Credits: Pixabay
शादी जिंदगी भर साथ निभाने का रिश्ता मानी जाती है. अगर एक बार कोई इस पवित्र बंधन में बंध जाए तो उनका यह सफर सात जन्मों का हो जाता है.
लेकिन कुछ लोग रिलेशनशिप में आने के कुछ समय बाद ही जल्दबाजी में शादी कर लेते हैं और बाद में पछताते हैं.
ऐसे में चलिए हम आपको बताएंगे कि रिलेशनशिप की कौन सी स्टेज शादी के लिए परफेक्ट है.
बता दें, रिलेशनशिप के पहले स्टेज में प्यार, बात करना और घूमना, एक दूसरे को समझना होता है. तब रिलेशन नया होता जो काफी अच्छा लगता है.
दूसरे स्टेज में आप पार्टनर की अच्छाई और बुराई जानते हो. तब आपको लगता है कि ये रिश्ता इतना भी परफेक्ट नहीं है जितना कि सोचा था.
तीसरे स्टेज पर कपल एक दूसरे को एक्सेप्ट कर लेते हैं. यहां तक पहुंचने के बाद आप एक-दूसरे का साथ निभाने लायक भरोसा बना लेते हैं.
इसके बाद आता है चौथा स्टेज, यानी कमिटमेंट करने का समय. क्योंकि तीसरे स्टेज में आप पार्टनर की सभी अच्छी-बुरी आदतों को देख चुके होते हैं.
आप कौन से स्टेज में खुद को फिट कर पाते हैं आपको उसी स्टेज में आर शादी करनी चाहिए.
शादी को लेकर कभी किसी के दबाव में न आएं. क्योंकि ये रिश्ते रोज रोज नहीं बनते.