मर्दों और औरतों में ज्यादा झूठ कौन बोलता है?

(Photos Credit: Getty Images)

कुछ मर्द जब अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जाते हैं तो यह बात अपनी बीवियों से छुपाते हैं. 

कुछ औरतें जब शॉपिंग पर खूब खर्च कर देती हैं तो अपने पति से यह बात छुपाती हैं. 

मर्द और औरत अलग-अलग हालातों में अलग-अलग कारणों से झूठ बोलते हैं. लेकिन दोनों में से ज्यादा झूठ कौन बोलता है?

अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने कुछ समय पहले यह जानने के लिए रिसर्च की थी कि दोनों जेंडर्स में ज्यादा झूठ कौन बोलता है. 

इस रिसर्च में यह भी पता लगाने की कोशिश की गई कि मर्दों और औरतों में से झूठ पकड़ने में कौन ज्यादा माहिर है.

इस रिसर्च में खुलासा हुआ है कि महिलाओं की तुलना में मर्द ज्यादा झूठ बोलते हैं!

बात जब झूठ पकड़ने की आती है तो महिलाएं झूठ नहीं पकड़ पातीं. जबकि पुरुष झूठ आसानी से पकड़ लेते हैं. 

इस रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ कि औरतों की तुलना में मर्द दूसरों पर आसानी से भरोसा नहीं करते थे. 

इसकी तुलना में महिलाएं दूसरों पर आसानी से भरोसा कर लेती थीं.