किन लोगों को कलावा नहीं पहनना चाहिए?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

जो लोग शराब या मांस का सेवन करते हैं, उन्हें कलावा नहीं पहनना चाहिए.

जो लोग साफ-सफाई का ध्यान कम रखते हैं, उन्हें इसे नहीं पहनना चाहिए. 

असामाजिक, अश्लील या अनैतिक काम में रहने वाले लोगों को कलावा नहीं पहनना चाहिए.

 केवल फैशन या दिखावे के लिए इसे नहीं पहनना चाहिए. 

अगर आप भगवान में विश्वास नहीं करते हैं तो इसे न पहनें. 

गुस्से वाले लोगों को कलावा नहीं पहनना चाहिेए. .

काला जादू करने वाले या इसमें रुचि रखने वालों को कलावा पहनना नहीं चाहिए. 

कलावा पहन रहें हैं तो धार्मिक नियमों का जरूर पालन करें.