touching feet

किन लोगों के पैर नहीं छूने चाहिए

gnttv com logo
gfgfg

शास्त्रों में पैर छूने को सदाचार का प्रतीक माना जाता है. जब आप पैर छूते हैं, तो यह आपकी विनम्रता को दर्शाता है.

feet.JPG 1684046997

इसके अलावा पैर छूने से शरीर लचीला बनता है, साथ ही रिश्ते मजबूत होते हैं.

Feet 1

लेकिन शास्त्रों में कुछ लोगों का पैर छूना वर्जित माना गया है.

sleeping

1. लेटे या सोए हुए व्यक्ति के पैर नहीं छूने चाहिए. केवल मरे हुए व्यक्ति के पैरे छुए जाते हैं.

Mahesh Bhatt

2. दामाद को कभी भी ससुर के पैर नहीं छूने चाहिए.

PTI12 02 2 1701859084

3. एक सन्यासी को किसी के पैर नहीं छूने चाहिए. 

4. मंदिर में किसी व्यक्ति के पैर नहीं छूने चाहिए. इससे देव प्रतिमा का अपमान होता है.

5. भांजे को मामा के पैर नहीं छूने चाहिए.