(Photos Credit: Unsplash)
कुछ लोगों को शराब का नशा जल्दी हो जाता है तो कुछ को कम.
इसके कई कारण हो सकते हैं, इन्हें कारणों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
दरअसल, जब पेट खाली होता है, तो शराब तेजी से ब्लडस्ट्रीम में जाती है, जिससे नशा जल्दी हो जाता है.
हल्के वजन वाले लोगों को शराब का असर जल्दी और ज्यादा महसूस होता है.
जिन लोगों का मेटाबॉलिज्म धीमा होता है, उनका लिवर शराब को धीरे-धीरे प्रोसेस करता है, जिससे नशा ज्यादा देर तक रहता है.
शरीर में पानी कम होने पर शराब जल्दी असर करती है, क्योंकि शरीर उसे पतला करने में सक्षम नहीं होता.
महिलाओं के शरीर में पानी कम और फैट ज्यादा होता है, जिससे शराब ज्यादा असर करती है.
जो लोग रोज शराब नहीं पीते, उन्हें थोड़ी मात्रा में भी तेज नशा महसूस होता है.
अगर धीरे-धीरे पीने की बजाय जल्दी-जल्दी शराब पी जाए, तो यह तेजी से असर करती है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.