Images Credit: Meta AI
क्या आपने कभी नोटिस किया है कि लड़के छोटे कद की लड़कियों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं.
कई शोध और स्टडीज में पाया गया है कि छोटे हाइट की लड़कियां लड़कों को ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? चलिए आपको बताते हैं.
कहा जाता है कि छोटे हाइट की लड़कियां केयरिंग होती हैं. जिसके चलते लड़के उनकी ओर आकर्षित होते हैं.
छोटे कद की लड़कियों का नेचर भी रोमेंटिक होता है. जिसके कारण लड़को को ये पसंद आती हैं.
अगर फिगर की बात करें तो लंबे कद की लड़कियों के मुकाबले छोटे कद की लड़कियों का फिगर अच्छा होता है.
कई बार देखा गया है कि छोटे कद की लड़कियां रिलेशन को ज्यादा गंभीरता से लेती हैं. जो लड़को को अच्छा लगता है.
छोटे कद की लड़कियों को प्यार जताना और पार्टनर को मनाना अच्छे से आता है.
जब एक पुरुष और महिला का शारीरिक अंतर होता है तो यह संबंधों में एक तरह का संतुलन और पारंपरिक भूमिका की भावना पैदा करता है.
कई रिसर्च में पाया गया है कि लड़के छोटी कद वाली लड़कियों के साथ ज्यादा इमोशनली जुड़ाव महसूस करते हैं.