क्या बिल्ली का रास्ता काटना सच में होता है अशुभ? 

(Photos Credit: Meta AI)

अक्सर जब कभी घर के बाहर बिल्ली रास्ता काट दे तो हम इसे अशुभ मानकर कुछ देर रुक जाते हैं.

कई बार तो बिल्ली का रोना, या घर के आसपास किसी बिल्ली का मर जाना भी अशुभ माना जाता है. लेकिन क्या यह सब सच में अशुभ होता है. चलिए जानते हैं.

माना जाता है कि बिल्ली जब रास्ता काटती है तो कुछ अशुभ होता है, वहीं अगर बिल्ली रोए तो इसे मृत्यु का संकेत माना जाता है.

दरअसल, बिल्ली को राहू का वाहन माना जाता है. राहु की छाया पड़ने पर व्यक्ति की उन्नति-तरक्की, सेहत दिन-प्रतिदिन गिरने लगती है.

यही वजह है कि राहू की सवारी होने के कारण बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ मानते हैं.

मान्यता है कि बिल्ली को अन्य जानवरों की अपेक्षा किसी दुर्घटना के बारे में पहले से पता लग जाता है.

इसलिए वे अशुभ घटना से परेशान होकर इधर-उधर भागती हैं और रास्ता काटकर लोगों को संकेत देती हैं. जिसे हम अशुभ मान लेते हैं.

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और बिल्ली बाएं से दाएं जाकर रास्ता काट दे तो इसे अशुभ मानते हैं.

बिल्ली अगर आपस में लड़ रहीं हैं तो इसका मतलब है कि आपको धन हानि होने वाली है. वहीं बिल्ली का रोना अशुभ समाचार का संकेत माना जाता है.