(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
लड़के ही हमेशा प्यार का इजहार पहले करते हैं जबकि प्यार में होने के बावजूद लड़कियां अपने प्रेम का इजहार करने से बचती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि क्यों लड़कियां पहले प्यार का इजहार करने से बचती हैं.
इस मॉडर्न जमाने में भी प्यार का इजहार लड़कियां पहले करने से बचती हैं. हालांकि अब धीरे-धीरे कुछ लड़कियां भी लड़कों को प्रपोज करने लगी हैं लेकिन ऐसा करने से पहले वे हजार बार सोचती हैं.
इसके पीछे कई कारण हैं जैसे प्यार में ठुकराए जाने का डर. ये डर तो लड़कों को रभी रहता है लेकिन लड़कियां कभी नहीं चाहती कि किसी के रिजेक्शन का सामना उन्हें करना पड़े.
आपको बता दें कि प्यार में रिजेक्शन लड़कियों के लिए किसी सदमे जैसा होता है. इससे बाहर आने में उन्हें काफी वक्त लगता है और वो खुद को कम आंकने लगती हैं.
कहा तो ये भी जाता है कि लड़कियां किसी लड़के को इसलिए भी पहले प्रपोज करने से बचती हैं क्योंकि उन्हें यह डर भी सताते रहता है कि ऐसा करने से लड़के की नजरों में उनकी कद्र कम न हो जाए और लड़के उन्हें छोड़ने की धमकी न देने लगें.
कई स्टडीज में पाया गया है कि लड़कों की तुलना में लड़कियों को डेट के लिए पूछा जाना काफी पसंद आता है इसलिए वो चाहती हैं कि लड़का ही पहले प्रपोज करे.
लड़कियां चाहती हैं कि उन्हें हमेशा स्पेशल फील कराया जाए. वे फील करती हैं कि उनके चाहने वाले काफी हैं. लड़कियां खुद के लिए प्रॉयरिटी चाहती हैं इसलिए वे चाहती हैं कि प्यार का इजहार लड़के ही पहले कर उनको स्पेशल फील कराए.
लड़कियां जो अपने पसंद के लड़के को पहले प्रपोज करती हैं, उनको बोल्ड का टैग दे दिया जाता है. बोल्ड का मतलब है कि उन लड़कियों को आसानी से पाया जा सकता है.
बोल्ड के टैग से बचने के लिए लड़कियां हमेशा हिंट देकर प्यार का इजहार करवाना चाहती हैं. जिससे उनका काम भी हो जाए और उन्हें कोई गलत टैग भी नहीं मिले.
बता दें कि यदि लड़का अपने प्यार को पाने के लिए कुछ अलग करता है तो लोग उसे रोमांटिक कहा जाता है लेकिन यदि यही काम लड़की करे तो लोग उसे डेस्पेरेट तक कहा जाता है. कई बार तो लड़कियों के लिए कैरेक्टरलेस जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल कर दिया जाता है. यही सब सोचकर लड़कियां पहले अपने प्यार को बताने से बचती हैं.