जींस में आपने अक्सर छोटी पॉकेट देखी ही होगी.
क्या आप जानते हैं ये छोटी पॉकेट जींस में क्यों होती है.
इस पॉकेट का इस्तेमाल तो ज्यादा कुछ नहीं है फिर इसे जींस में क्यों रखा जाता है. आइए जानते हैं.
जींस की छोटी पॉकेट को दरअसल वॉच पॉकेट कहते हैं.
इस पॉकेट को काऊ बॉयज के लिए बनाया गया था. वो इसका इस्तेमाल चेन वाली वॉच रखने के लिए करते थे.
इन जेबों में उनकी घड़ी सुरक्षित रहती थी.
वक्त बीतता गया लेकिन जींस में घड़ी रखने वाली जेब की प्रथा नहीं बदली.
इस तरह आज भी इस पॉकेट का इस्तेमाल बतौर डिजाइन किया जाता है.