(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
हर किसी की खूबसूरत और गुलाबी होंठ की चाहत होती है. आइए जानते हैं आखिर क्यों होंठ सूखते, फटते और काले होते हैं.
यदि आपके होंठ सूख रहे हैं तो आप समझ जाइए कि आपके शरीर में पानी की कमी हो गई है. इस स्थिति में आप जितना संभव हो पानी पीएं.
यदि आपके होंठ फट रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में ओमेगा-3 की कमी हो गई है. ऐसी स्थिति में अखरोट का सेवन करें.
यदि आपके होंठों के साइड में क्रेक आ जाता है. इसका मतलब है कि आपके शरीर में B2 की कमी हो गई है. ऐसी स्थिति में मशरूम खा सकते हैं.
यदि आपके होंठों का रंग फीका पड़ गया है तो इसका मतलब है शरीर में आयरन की कमी हो गई है. आप पालक खाने शुरू कर दीजिए.
यदि आपके होंठ काले हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में मेलानिन बढ़ गया है. इस स्थिति में आंवला का सेवन कर सकते हैं.
होंठों की डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए हफ्ते में 2-3 बार स्क्रब का उपयोग करें. इसके लिए शहद और चीनी का स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं.
चुकंदर के रस को होंठों पर लगाने से उन्हें प्राकृतिक तरीके से गुलाबी किया जा सकता है. इसे होंठों पर रातभर लगाकर छोड़ दें और सुबह धो लें.
धूम्रपान से होंठों का रंग काला हो जाता है. आप गुलाबी होंठ चाहते हैं तो धूम्रपान छोड़ दीजिए.