शादीशुदा महिलाएं क्यों लगाती हैं बिंदी

शादीशुदा महिलाएं लाल बिंदी लगाती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि बिंदी का रंग लाल ही क्यों चुना गया? विवाह के बाद ऐसा क्यों किया जाता है.

महिलाओं के सोलह श्रंगार में बिंदी भी शामिल है. ये आपके रूप को और निखार देती है.

लाल रंग को समद्धि का प्रतीक माना जाता है. मतलब नई दुल्हन घर में प्रवेश करते समय अपने साथ समद्धि लाती है.

आपने देखा होगा कि देवियों को भी लाल रंग की बिंदी, चूड़ी चढ़ाई जाती है. लाल रंग को लक्ष्मी जी से जोड़ा जाता है.

बिंदी को माथे के बीचों बीच लगाया जाता है. इस जगह को अंतर्ज्ञान कहा जाता है. यानी कि बिंदी उन शक्तियों को बढ़ाती है, जिससे आपका आंतरिक ज्ञान बढ़ जाता है.

मंगल का रंग भी लाल होता है, जो विवाह प्रभारी होता है. इसी वजह से शादीशुदा महिलाएं लाल रंग की बिंदी लगाती हैं.

लाल रंग की बिंदी को प्यार और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. इस रंग को बेहद शुभ माना जाता है. जबकि काले रंग को अशुभ माना जाता है.

बिंदी को कई क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कुमकुम, सिंदूर, टीप, टिकली और बोट्टू

बिंदी के नाम