मनी प्लांट का पौधा कई घरों में होता है. आज आपको बताएंगे कि मनी प्लांट का पौधा पीला क्यों पड़ता है.
कई बार कम पानी मिलने की वजह से पत्ते भूरे या पीले पड़ने लगते हैं.
इस बात का ध्यान रखें कि पौधा केवल मिट्टी या पानी की वजह से नहीं बल्कि वातावरण की वजह से भी सूखने लगता है.
धूप बहुत जरूरी है, पर्याप्त धूप न मिलने पर पत्ते पीले पड़ने लगते हैं.
कई बार आप मनी प्लांट की ज्यादा ग्रोथ के लिए उसमें ज्यादा पानी या खाद डाल देते हैं जिससे वह पीला पड़ जाता है.
मनी प्लांट की पत्तियों पर एफिड, मिलीबग और मकड़ी जैसी कीड़े भोजन करना पसंद करते हैं. वह इसका रस चूस लेते हैं जिससे पत्ती पीली पड़ जाती है.
कई बार एजिंग के कारण कई पौधों का क्लोरोफिल खत्म होने लगता है. उनकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं.
प्लांट की जड़ों को जमने में समय लगता है. जब आप एक पौधे को दूसरी जगह शिफ्ट करते हैं तो रीपॉटिंग अगर सही न हो तो पौधे सूखने लगते हैं.