किन कारणों से कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर?

रिसर्च के मुताबिक मच्‍छरों को 'ओ' ब्‍लड ग्रुप वालों को खून ज्‍यादा पसंद आता है और इसी ब्‍लड ग्रुप के लोगों को ज्‍यादा मच्‍छर काटते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

'ओ' ब्‍लडग्रुप वालों का मेटाबॉल‍िक रेट ज्‍यादा होता है और इसल‍िए मच्‍छर ऐसे लोगों के प्रति ज्यादा आकर्ष‍ित होते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

प्रेग्नेंट औरतों और मोटे लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है जिसके चलते मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

मच्छरों में सूंघने की अच्छी क्षमता होती है, मच्छर उन लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं जिनके शरीर से अलग प्रकार की खुशबू या महक निकल रही होती है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

मच्छरों को आपके शरीर का पसीना और लैक्टिक एसिड भी काफी पसंद होता है.

Photo Courtesy: UNSPLASH

इसलिए वर्कआउट और शारीरिक रूप से मेहनत करने वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं.

Photo Courtesy: UNSPLASH

अगर आप सोते वक्त लंबी-लंबी सांसे लेते हैं तो आपको मच्छर ज्यादा काटेंगे.

Photo Courtesy: UNSPLASH

इंसान सोते वक्त सांसों के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ता है और मच्छरों को कार्बन डाइऑक्साइड की बहुत अच्छी खासी पहचान. यही वजह है कि सोते वक्त आपको मच्छर ज्यादा काटते हैं.  

Photo Courtesy: UNSPLASH