शादी को दुनिया का सबसे पवित्र बंधन माना जाता है. इसमें सिर्फ स्त्री और पुरुष का मिलन ही नहीं होता, बल्कि दो परिवारों के बीच का संगम भी होता है.
ऐसा माना जाता है कि पुरुष अपनी प्रेमिका से प्यार तो बहुत खूब करते हैं, लेकिन शादी के नाम पर पीछे हट जाते हैं.
क्या है इसके पीछे की वजह? आइए जानते हैं.
1. जिम्मेदारियों का डर- शादी के बाद जीवन में जिम्मेदारियां आ जाती हैं, कुछ पुरुष इन जिम्मेदारियों के लिए खुद को तैयार नहीं मानते.
2. आर्थिक दबाव- शादी के लिए आर्थिक स्थिरता जरूरी मानी जाती है, कई बार शादी के खर्चों का डर भी पुरुषों को शादी से पीछे हटने पर मजबूर कर देता है.
3. कुछ पुरुष अपनी आजादी को खोने से डरते हैं. उन्हें लगता है कि शादी के बाद उन्हें अपनी पत्नी के इशारों पर नाचना होगा.
4. अगर किसी पुरुष का पहले का रिश्ता असफल रहता है तो वो शादी के बंधन में बंधने से डरता है.
5. आजकल के कुछ पुरुष शादी को जीवन का जरूरी हिस्सा नहीं समझते. वे लिव-इन रिलेशनशिप या सिंगल रहकर जीवन जीने में विश्वास रखते हैं.