लोगों के पास आपको पसंद न करने के लाखों कारण हैं. हम हर किसी को पसंद नहीं कर सकते हैं लेकिन क्या आपने कभी खुद से सवाल किया है कि आखिर आपको लोग पसंद क्यों नहीं करते?
हर किसी को अपनी नाकामयाबी के बारे में सुनना पसंद नहीं होता. अगर आप भी अपने दोस्तों को बार-बार उनकी नाकामी के किस्से सुनाते हैं तो सकता है वे अंदर ही अंदर आपसे नफरत करने लगेंगे.
अगर आप सामने वाले से ज्यादा कामयाब हैं तो समझिए लोग इस वजह से भी आपको नापसंद कर सकते हैं.
कई बार लोग सिर्फ इस वजह से आपसे नफरत करने लग जाते हैं क्योंकि आप उनसे ज्यादा गुड लुकिंग हैं.
कई बार लोग बिना वजह के भी परसेप्शन बना लेते हैं. किसी ने कह दिया कि फंला व्यक्ति ठीक नहीं है तो बस फिर आप भी उसे बुरा मान बैठते हैं.
शायद आप सच बोलने से नहीं डरते. अपने मन की बात कहने से आपको कुछ नफरत करने वाले लोग मिल सकते हैं.
अपने आसपास के लोगों के प्रति क्षणिक रूप से नफरत की भावना पैदा होना स्वाभाविक है.