(Photo Credit: Meta AI)
हिंदू धर्म के मुताबिक पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है लेकिन आजकल थोड़ी सी अनबन पर ये रिश्ता टूट जा रहा है.
आजकल पति हों या पत्नी एक-दूसरे को धोखा देना आम बात हो गई है. इसके पीछे मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक और सामाजिक कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं पत्नी क्यों पति को धोखा देती है.
भावनात्मक उपेक्षा के कारण पत्नी अपने पति को धोखा दे सकती है. जब पति अपन पत्नी से बात न करे, ध्यान न दे, सराहना न करे तो पत्नी अपने आपको अकेला महसूस करने लगती है. ऐसे में वे उस जुड़ाव की तलाश किसी और में करने लगती है.
यदि रिश्ते में शारीरिक नजदीकी या संतोषजनक यौन जीवन नहीं है तो महिलाएं बाहर आकर्षण ढूंढ सकती हैं. यदि कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें चाहत महसूस कराए.
यदि पति बार-बार तिरस्कार करता है, नीचा दिखाता हैं या एकदम से अपने कंट्रोल में रखना चाहता है तो पत्नी की आत्म-सम्मान पर असर पड़ता है. ऐसे में जो व्यक्ति उन्हें सम्मान दे, वो उन्हें आकर्षक लग सकता है.
कई बार महिलाएं लंबे समय से एक ही रिश्ते में रहते हुए बोरियत महसूस करती हैं. तब नया रिश्ता एक थ्रिल या ताजगी की तरह महसूस हो सकता है.
यदि शादी में प्यार, लगाव या भावनात्मक कनेक्शन खत्म हो गया हो तो महिला खुद को किसी और के प्रति ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस कर सकती है.
यदि किसी पत्नी को पता चले कि उसके पति ने धोखा दिया है, तो कुछ महिलाएं बदला लेने के लिए वैसा ही कदम उठा सकती हैं.
कभी-कभी किसी और से एक गहरा भावनात्मक या मानसिक जुड़ाव हो जाता है और महिला उस कनेक्शन को खोना नहीं चाहती, जिससे रिश्ता बाहर भी बढ़ सकता है.