photo 1500 1743621327

आपकी इन गलतियों से झड़ते हैं बाल 

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

photo 1544 1743621327

आजकल बालों के झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान हैं. अनियमित खान-पान, खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण और बढ़ते तनाव के कारण बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं. 

photo 1522 1743621327

खराब लाइफस्टाइल और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से तो बाल झड़ ही रहें हैं साथ ही हमारी रोजमर्रा कि कुछ आदतें भी ऐसी हैं जो हमारे बालों के झड़ने का कारण है.

pexels pho 1743621264 2

यदि आप गर्म पानी से बाल धुलते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. गर्म पानी से बाल धुलने से जड़े कमजोर होती हैं, बाल टूटते हैं और डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.

gdd1203c12 1743621198

गर्म पानी से बाल धुलने से बालों की चमक कम होती है और बाल कमजोर होते हैं इसलिए आप गर्म पानी से अपने बालों को नहीं धोएं. 

ge04f4ba37 1743621174

कई महिलाएं अपने बालों को हेयर टूल्स की सहायता से कर्ल और स्ट्रेट करती हैं. बार-बार बालों पर हेयर टूल्स इस्तेमाल करने से बाल कमजोर होने लगतें हैं.

g455e76e48 1743621173

हेयर टूल्स बालों को हिट करके स्टाइल करता है, जिससे बाल झड़ते हैं और पतले होते जाते हैं.

g286cfd4ce 1743621173

स्ट्रेस के कारण भी बाल झड़ते हैं. जब आपको तनाव या एंजायटी होता है, तब शरीर को भरपूर पोषण नही मिल पाता है. इससे बालों को भी भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है और बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं.

g721bfd1e8 1743621173

पर्याप्त नींद नहीं लेने के कारण भी बाल झड़ते हैं. एक व्यक्ति को कम से कम होर 6 से 7 घंटे जरूर सोना चाहिए.

g457a5d80b 1743621173

विटामिन-ए, सी, आयरन और जिंक ऐसे पोषक तत्व हैं, जिनकी कमी से बाल झड़ने लगतें हैं. इसलिए संतुलित खान-पान होना बहुत आवश्यक है.