बाएं से दाएं ही क्यों घूमती है घड़ी

(Photos Credit: Unsplash)

घड़ी का इस्तेमाल हर घर में होता है. दुनिया में शायद ही कोई घर होगा जहां घड़ी का इस्तेमाल न होता हो. 

लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि घड़ी की सुइयां हमेशा बाएं से दाएं क्यों घूमते हैं. अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं. 

माना जाता है कि विश्व की सबसे पहली घड़ी जो सूर्य घड़ी के नाम से जानी जाती है, जो समय मापती थी. 

साथ ही कुछ इतिहासकारों का मानना है कि घड़ी बनाने वाले शुरुआती लोगों ने सूर्य घड़ी को आधार बनाया था.

सूर्य घड़ी में छाया दाएं घूमती थी. इसलिए, यांत्रिक घड़ियों में भी इसी दिशा को अपना लिया गया.

इसी आधार पर सभी घड़ियों की गति को बाएं से दाएं रखा जाता है.

वहीं कहा जाता है कि पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है, और घड़ी की सुइयां इसी के विपरीत दिशा में घूमती हैं.

इसके अलावा कुछ संस्कृतियों में दाएं दिशा को शुभ माना जाता है, इसलिए घड़ियों में भी इसी दिशा को प्राथमिकता दी गई.