क्या पानी की होती है एक्सपायरी डेट

आपने कभी न कभी बाजार से बोतल बंद पानी खरीदा होगा.

ऐसे कई ब्रैंड्स हैं, जिन्होंने पानी की बोतल पर एक्सपायरी डेट छापनी शुरू कर दी है.

एक्सपायरी डेट देख आपके मन में सवाल आया होगा कि क्या पानी एक समय के बाद खराब हो जाता है ?

इसका सीधा जवाब है नहीं, पानी कभी एक्सपायर नहीं होता.

दरअसल में पानी के बोतलों पर लिखे एक्सपायरी डेट का संबंध पानी से नहीं उसके बोतलों से होता है.

एक तय समय के बाद प्लास्टिक पानी में घुलने लगता है और उसका केमिकल पानी में चला जाता है.

पानी की प्लास्टिक वाली बोतलों को बनाने में बीपीए नाम के रसायन का इस्तेमाल किया जाता है. 


यह रसायन स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. 

इससे डायबिटीज टाइप 2, ब्लड प्रेशर और ह्रदय रोगों से जुड़ी समस्या हो सकती है.