ऐसी गलती भूलकर भी मत कीजिए... आप हो सकते हैं गंजा

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

एक समय था जब बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र को दर्शाता था, लेकिन आज के समय में ऐसा नही है. युवा भी बालों के सफेद होने से परेशान हैं.

विशेषज्ञ बताते हैं कि जैसे-जैस हमारी उम्र बढ़ती है, मेलेनिन जो बालों के रंग को बनाए रखने वाला पिगमेंट है, उसका उत्पादन कम होता चला जाता है. इससे हमारे काले बाल धीरे-धीरे सफेद नजर आने लगते हैं.

जब सिर के एक-दो बाल सफेद होते हैं तो लोग उन्हें छुपाने के लिए उखाड़ देते हैं.आपको मालूम हो कि सफेद बालों को उखाड़ने से आपके पोर्स  प्रभावित होते हैं. इसकी वजह से हेयर फॉलिकल बंद हो जाते हैं.

सफेद बालों का तोड़ना हेयर थिनिंग की भी समस्या का कारण बनता है और बाकी बालों पर इसका असर दिखाता है.

बता दें कि जिस सफेद बाल को आप जानबूझकर तोड़ते हैं, उससे स्कैल्प में सूजन की समस्या होती है. इसकी वजह से दूसरे बाल कमजोर होकर झड़ सकते हैं. इससे बालों के सेल्स भी डैमेज हो सकते हैं.

सफेद बालों को तोड़ने से उसकी जगह पर फिर एक सफेद बाल उग आता है, जो कि पिछले बालों की तुलना में अधिक गहरा, मोटा या चमकदार होता है.

सफेद बालों को तोड़ने से आपको बैक्टिरियल इंफेक्शन भी हो सकता है. इससे स्कैल्प में सूजन और लालिमा  का समस्या भी हो सकती है.

सफेद बालों को तोड़ने से इनकी नेचुरल ग्रोथ डायरेक्शन बदल सकती है. इससे इनग्रोन हेयर की संभावना बढ़ सकती है, जिससे सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है .

डॉक्टरों के मुताबिक बालों के सफेद होने के कई कारण हैं जैसे उम्र बढ़ना, जेनेटिक्स, मेकअप, तनाव, सही खानपान का न होना. जब आपके बाल सफेद होने लगें तो आप मेलानिन बढ़ाने वाले फूड्स खाएं, जो आपके बालों को काला करने में मदद करते हैं.