(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
हमने अक्सर सुना है कि प्यार यानी लव होने पर लवर्स की नींद उड़ जाती है. भूख-प्यास तक नहीं लगती है लेकिन क्यों? आइए इसका कारण जानते हैं.
कहा जाता है कि प्यार का नशा शराब और ड्रग्स के नशे से कम नहीं होता. कई बार तो ये शराब-ड्रग्स से भी ज्यादा नशीला हो जाता है.
अमेरिका की न्यू जर्सी की रटगर्स यूनिवर्सिटी की रिसर्च में प्यार और ड्रग्स-अल्कोहल के नशे के बीच संबंध बताया गया है.
रिसर्च में बताया गया है कि जब कोई ड्रग्स या अल्कोहल लेता है तो उसके ब्लड में डोपामाइन, ऑक्सिटोसिन, ऐड्रनलिन और वैसोप्रेसिन जैसे कई केमिकल्स रिलीज होने लगते हैं. इससे शरीर को खुशी महसूस होती है.
इस खुशी की तलाश में इंसान दोबारा से नशा करता है और धीरे-धीरे उसे इसकी लत लग जाती है.
ठीक इसी तरह रिसर्च में पाया गया है कि प्यार होने पर भी दिमाग में डोपामाइन और ऑक्सिटोसिन रिलीज होता है. जिसे हम एंजॉय करने लगते हैं.
इसे दोबारा फील करने के लिए हम अपने पार्टनर से बात करने और याद करने लगते है. इसकी धीरे-धीरे लत लग जाती है.
प्यार के इस नशे में शरीर एक्स्ट्रा एनर्जी पैदा करता है. जिससे हाइपर एक्टिव महसूस होता है और नींद उड़ जाती है.
रिसर्च में पाया गया कि ये असर जेंडर के हिसाब से अलग-अलग होता है. जहां प्यार में पड़ी लड़कियां इससे ज्यादा प्रभावित होती हैं तो वहीं लड़कों पर इसका कम असर पड़ता है.