कुछ लोगों को ज्यादा क्यों काटते हैं मच्छर?

(Photos Credit: Unsplash)

मच्छर हर घर में पाए जाते हैं और हर किसी को काटते भी हैं.

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को मच्छर कम काटते हैं तो कुछ लोगों को ज्यादा.

हमें लगता है कि हमारा खून मीठा है इसलिए मच्छर ज्यादा काट रहे हैं. लेकिन ये कितना सच है चलिए जानते हैं.

हम आपको बता दें कि मीठा खून नहीं, बल्कि कुछ और वजहों से मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं. आइए जानते हैं वे वजहें. 

जब आप सांस लेते हैं, तो आपके शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड निकलती है, जो मच्छरों को आकर्षित करती है.

मच्छर गर्म तापमान में अधिक सक्रिय होते हैं. जब आपका शरीर गर्म होता है, तो मच्छर आपकी ओर अधिक आकर्षित होते हैं

मच्छर नमी वाले वातावरण में ज्यादा रहते हैं. जब आपका शरीर पसीने से तर होता है, तो मच्छर आपको ज्यादा काटते हैं.

मच्छर काले और गहरे रंगों को अधिक आकर्षित करते हैं. जब आप काले या गहरे रंग के कपड़े पहनते हैं, तो मच्छर अधिक काटते हैं.

मच्छर परफ्यूम और डिओ की गंध आकर्षित करती है. जब आप परफ्यूम या डिओ लगाते हैं, तो मच्छर आपकी तरफ खिचे चले आते हैं.

वहीं एक रिसर्च में पाया गया है कि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है, इसलिए उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.