बचपन से हम इन चीजों को सुनते आए हैं कि गुरूवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए, बाल नहीं कटवाना चाहिए।
कुछ हद तक इसे अपनी रोजमर्रा की लाइफ में फॉलो भी करते हैं. लेकिन इसकी वजह नहीं जानते. आइए आपको आज हम बताते हैं इसकी वजह.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन-देवताओं के गुरु बृहस्पति का दिन होता है.
ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन नाखून काटने से गुरु ग्रह कमजोर होता है और ऐसे व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति की कमी होने लगती है.
इसके अलावा बृहस्पति को बुद्धि का स्वामी भी माना गया है. तो ऐसे में यदि बृहस्पतिवार के दिन नाखून या बाल काटे जाएं तो इंसान की बुद्धि भी कमजोर होती है.
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन नाखून ना काटने को लेकर सिर्फ मान्यताएं नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारण भी हैं.
विज्ञान की मानें तो मनुष्य की उंगलियों में नाखून के हिस्से का भाग बहुत नाजुक होता है नाखून इस नाजुक हिस्से की सुरक्षा करते हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार, शनिवार और गुरुवार के दिन ब्रह्मांड से कई तरह की ऊर्जा पृथ्वी पर आती है.
ऐसे में अगर ये ऊर्जा इंसान शरीर के नाजुक हिस्से पर पड़ेगी तो इसके कई नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं.