नई दुल्हन क्यों मायके में मनाती हैं पहली होली
तीज-त्योहारों को लेकर कई सारे रिवाज हैं. इन्हीं में से एक ये हैं कि नई दुल्हन पहली होली मायके में मनाती है. लेकिन क्यों.
मान्यता है कि घर की नई बहु का ससुराल में पहली होली खेलना या देखना बहुत अशुभ होता है.
कहते हैं कि अगर सास और बहु होली जलते हुए देख ले तो उनका रिश्ता खराब होता है.
दामाद को भी शादी के बाद पहली होली अपने घर के बजाय पत्नी के मायके में मनानी चाहिए.
इससे लड़की के अपने ससुराल वालों से रिश्ते बेहतर होते हैं.
अगर दामाद पहली होली पत्नी के साथ उसके मायके में मनाता है तो इससे वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है.
नई बहु ससुराल में पहली होली अच्छे से मना पाती है और उसे कोई झिझक नहीं लगती है.
मायके में पहली होली खेलने से संतान स्वस्थ्य पैदा होती है और भाग्य भी तेजवान होता है.
कई जगह मान्यता है कि अगर किसी के होली के आसपास बेबी होने वाला हो तो उस मां को भी ससुराल की होली नहीं देखनी चाहिए.