गिलास टेढ़ा करके क्यों नहीं डालनी चाहिए बियर
गर्मियों में अक्सर लोग चिल करने के लिए बियर पीते हैं. बियर पीने के सबके अपने अलग-अलग तरीके हैं.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बियर डालते वक्त गिलास को टेढ़ा कर लेते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है.
अक्सर लोग बियर में बनने वाले झाग को कम करने के लिए ऐसा करते हैं लेकिन बियर में बनने वाली झाग अच्छी होती है.
जिस बियर में झाग नहीं होते, वो पेट में जाने के बाद तक भी CO2 रिलीज करते रहते हैं.
जब तक बीयर की गिलास में ऊपर की तरफ झाग रहते हैं, तब तक खुद ही इससे यह गैस निकलती रहती है.
इसलिए बियर पीने का ये तरीका बिल्कुल गलत है. आगे से अगर कभी आप बियर पिएं तो ग्लास टेढ़ा करके बियर ना डालें.
आप हफ्ते में चार से पांच दिन बियर का सेवन कर सकते हैं. हालांकि इसकी क्वांटिटी ज्यादा नहीं होनी चाहिए.