क्या कुछ बताती है आपकी चप्पल आपके बारे में

आमतौर पर लोगों की चप्पल में कोई दिक्कत नहीं देखने को मिलती है.

पर कभी-कभी हम ऐसे लोगों से भी टकराते जिनकी चप्पल में हमें कुछ अलग देखने को मिलता है.

दरअसल उनकी कोई एक या दोनों चप्पल किसी खास जगह से ज्यादा घिसी हुई होती है.

यह जगह ऐढ़ी भी हो सकती है. पैर का किनारा भी.

अब सवाल पैदा होता है कि आखिर ऐसा क्यों है.

आमतौर पर तो चप्पल बराबर घिसती है. पर इनकी किसी एक या दो से क्यों ज्यादा घिसती है.

इसकी एक वजह हैं. और यह वजह शारीरिक है.

दरअसल जब वह चलते है तो पैर का भार उस विशेष हिस्से पर ज्यादा डालते हैं. 

इसके अलव हो सकता है कि वह उस हिस्से को घिसते हुए  चलते हो.

यही वजह है कि उनकी चप्पल किसी एक जगह से घिसी हुई होती है.