जानिए क्यों बांधना चाहिए पैर में काला धागा

Photo Credits: Meta AI

हमने अक्सर लोगों को पैरो पर काला धागा बांधे देखा है. इसके पीछे कई धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताएं हैं.

माना जाता है कि काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और व्यक्ति को नजर लगने से बचाता है.

तो आइए जानते हैं कि, काला धागा क्यों पहनते हैं और इसे पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

माना जाता है कि बुरी नजर लगने पर नकारात्मक ऊर्जा काले धागे में समा जाती है और व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. 

वहीं काला धागा पहनने से शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए लाभदायक माना जाता है.

काला धागा पहनने से व्यक्ति को आत्मविश्वास और शक्ति मिलती है.

बता दें कि पुरुषों को काला धागा दाहिने पैर में और महिलाओं और कन्याओं को बाएं पैर में बांधना चाहिए. 

वहीं बता दे कि, काला धागा पहनते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए जैसे- इसे शनिवार को ही पहनना शुभ माना जाता है.

काले धागे के साथ कभी भी लाल या पीला धागा न पहनें. वहीं अगर हो सके तो काले धागे को भैरव मंदिर में जाकर धारण करना चाहिए.