सूर्यास्त के समय सोने वाले जाने लें ये जरूरी बातें

अक्सर जाने-अनजाने हम ऐसी कई गलतियां कर बैठते हैं, जिससे भगवान नाराज होते हैं.

एक ऐसी गलती है शाम के समय लेटना या सोना. कहा जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी माता नाराज हो जाती हैं. 

कहा जाता है कि संध्या काल में घर में तीन देवी-माता सरस्वती, माता लक्ष्मी और माता दुर्गा के आगमन का होता है. ऐसे में यदि आप शाम के समय सोते हैं तो इन देवियों के आशीर्वाद से वंचित रह सकते हैं. 

सूर्यास्त से लेकर रात के बीच का समय घर में माता लक्ष्मी के आगमन का होता है. 

इस समय लोग अपने घरों के कपाट खोलकर माता लक्ष्मी का स्वागत करते हैं. लेकिन यदि आप इस समय सो जाते हैं तो आप घर में नकारात्मक ऊर्जा को न्योता देते हैं.

सूर्य निकलने के साथ ही दिन की शुरुआत होती है और सूरज ढलने पर हम अपने आगे के कार्यों को नए तरीके से करने की योजनाएं तय करते हैं.

अगर हम शाम के समय सोएंगे तो आने वाले कल की योजना नहीं बना पाएंगे, जिससे हमारे कई काम बिगड़ सकते हैं और हमें असफलता का सामना करना पड़ सकता है. 

वहीं मेडिकल साइंस के अनुसार, यदि आप शाम के समय सोते हैं तो आपकी पूरी लाइफ साइकिल डिस्टर्ब हो जाती है.

सोने की वजह से हमारे बाकी काम देरी से पूरे होंगे. उन्हें खत्म करने के लिए हम देर रात तक जागते रहेंगे. रात में देर से सोने की वजह से इसका असर हमारी पाचन क्रिया पर पड़ता है.